गोधरा नरसंहार: 27 फरवरी का ये दिन कौन भूल सकता है आज से 22 वर्ष पहले 2002 में गुजरात के गोधरा में एक ऐसी दुखद घटना हुई थी जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस घटना ने इस्लामिक कट्टरपंथ के उस घृणित चेहरे को उजागर किया था, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होती रहती है. दरअसल, 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन पर इस्लामिक कट्टरपंथियों के द्वारा साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के S-6 डिब्बे में आग लगा दी गई थी, जिससे अयोध्या से लौट रहे 59 तीर्थयात्री जिन्दा जल गए थे. इस घटना को 22 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन आज भी इसके घाव हरे हैं, भरे नहीं.
Tags: Godhra In 2002Godhra IncidentGodhra Train BurningGodhra Train Burning IncidentGujarat Riots 2002Gujarat TOP NEWS