नई दिल्ली: तमिलनाडु में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. वहां से तीन बार की कांग्रेस विधायक एस. विजयाधरानी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया.
शनिवार को यहां भाजपा मुख्यालय में तमिलनाडु के चुनाव प्रभारी अरविंद मेनन, तमिलनाडु के सह चुनाव प्रभारी सुधाकर रेड्डी, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन एवं अन्य नेताओं की मौजूदगी में तमिलनाडु में एस. विजयाधरानी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने कांग्रेस विधायक का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि विजयाधरानी के आने से पार्टी तमिलनाडु में और ज्यादा मजबूत होगी. पार्टी में शामिल होने के बाद विजयाधरानी ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से देश की जनता लाभान्वित हो रही है. देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें सशक्तीकरण के लिए मोदी सरकार सरकार ने काफी काम किया है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार