कैथल: शुक्रवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नायब सिंह सैनी ने सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में जिला कैथल के सभी ब्लॉक से जीतकर आई कैथल, कुरुक्षेत्र तथा यमुनानगर की टीमें सर्कल कबड्डी में हिस्सा ले रही हैं. भाजपा के प्रदेश प्रभारी विपुल कुमार देब के ने पहुंचने पर सांसद ने खेल स्पर्धा का उद्घाटन किया. स्पर्धा के समापन पर 24 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे तथा विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे.
प्रतियोगिता में कैथल, कुरुक्षेत्र व यमुनानगर के सभी ब्लॉक से जीतकर आई टीमें हिस्सा ले रही है. खेल स्पर्धा के पहले दिन सर्कल कबड्डी में ब्लॉक कैथल की टीम ने पू़डरी ब्लॉक की टीम को हरा दिया. दूसरे मैच में सीवन ब्लॉक ने राजौंद ब्लॉक को हराया. शनिवार को फाइनल मुकाबला होगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को प्रथम रहने वाली टीम को 55 होर्स पावर का ट्रैक्टर व द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 40 होर्स पावर का ट्रैक्टर ईनाम के रूप में देंगे. इसके अलावा तीसरे नम्बर पर रहने वाली टीम को एक लाख एक हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जाएगा. इसी प्रकार प्रतिभागी टीमों को भी प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे. प्रथम व द्वितीय रही टीमों इनाम के रूप में ट्रैक्टर और देंगे. तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख 11 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा.
मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार दे रही है करोड़ों के इनाम: सांसद सैनी
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है. जिससे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. प्रदेश के खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. इतना ही नहीं, जब भी कोई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित होती हैं, तो उसमें हरियाणा प्रदेश के खिलाडि़यों द्वारा उत्कृष्ट करके अधिक से अधिक मैडल देश के लिए लाए जाते हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा सिस्टम बनाया है. जिससे पहली बार 2014 के बाद देश के अंदर बड़ी संख्या में मेडल आ रहे हैं.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार