पंजाब की आप सरकार ने किसान आंदोलन के बीच बड़ा एलान किया है. पंजाब सीएम भगवंत मान ने किसान आंदोलन में मरने वाले युवा किसान के लिए मुआवजा और सरकारी नौकरी का एलान किया है. दरअसल बीते बुधवार को खनौरी बार्डर पर किसान और सुरक्षा बलों के बीच झड़प के चलते किसान शुभकरण (22) की मौत हो गई.
पिछले 10 दिनों से लगातार पंजाब – हरियाणा बार्डर पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा हैं . बड़ी संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर विरोध करते हुए दिल्ली की और बढ़ने की कोशिश में लगे है लेकिन सुरक्षा बलों के जरिए किसानों को रोकने की तमाम कोशिश में से ये एक घटना थी . जिसे देखते हुए पंजाब सरकार ने शुभकरण के परिवार को 1 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि और छोटी बहन को सरकारी नौकरी देने का एलान किया है. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन परिवार को दिया गया है.
शुभकरण सिंह आंदोलन में किसान यूनियन की तरफ से शामिल हुआ था, 13 फरवरी को दिल्ली कूच करते हुए किसानों के साथ खनौरी बार्डर पर पहुंचा था. बता दें पंजाब सरकार ने कहा है कि शुभकरण की मौत के लिए जो भी अधिकारी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी .