सुकमा: छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के सुकमा जिले में कायर दुल्लेड़गांव के रहने वाले दो ग्रामीणों की नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में बीती रात हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों शव बरामद कर लिए हैं.
सुकमा पुलिस के अनुसार नक्सलियों के हाथों मौत के घाट उतारे गए ग्रामीणों की पहचान सोड़ी हूंगा और माड़वी नंदा के रूप में हुई है. नक्सलियों की पामेड़ एरिया कमेटी ने घटना की जिम्मेदारी ली है. नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों की मौत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार