जींद: सर्वजातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक व भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने बुधवार को कहा कि किसानों व अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर सर्वखाप व जनकल्याण मंच व किसान संगठनों के पदाधिकारी व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक 24 फरवरी को गांव कंडेला के राष्ट्रीय मुख्यालय पर बुलाई गई है. जिसमें देश में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चल रहे आंदोलन के विषयों पर चर्चा की जाएगी.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को एमएसपी पर सभी फसलों का गारंटी कानून व स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करना व किसानों के सभी कर्ज माफ करने चाहिए. उन्होंने किसान नेताओं से अपील की कि शांतिपूर्वक तरीके से अपना आंदोलन चलाएं, जिसका लोकतंत्र में भी अधिकार है. कंडेला ने कहा कि अगर सरकार के द्वारा किसानों को दबाने की कोशिश की तो सर्वखाप व जनकल्याण मंच व किस संगठन पूरी तरह से किसानों के समर्थन में रहेंगे. क्योंकि खाप पंचायतें हमेशा शांतिपूर्वक आंदोलन के पक्ष में रही है.
उन्होंने केंद्र सरकार व किसान नेताओं से अपील की है कि बातचीत के जरिये से किसानों की सभी समस्याओं का समाधान निकाला जाए अगर केंद्र सरकार ने किसानों की इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ेगा. कंडेला अपने राष्ट्रीय मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनके साथ पंचायती प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभेराम कंडेला, किसान यूनियन कंडेला प्रधान बेदू, कंडेला खाप महासचिव रामदिया नंबरदार, भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता छज्जूराम, रामकिशन रेढू, रामधारी रेढू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार