संदेशखाली हिंसा मामले में सीएम ममता बनर्जी को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दरअसल, हाई कोर्ट ने संदेशखाली हिंसा में मास्टरमाइंड कहे जाने वाले टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किया है. कोर्ट ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स को देखकर ऐसा लगता है कि शाहजहां शेख के खिलाफ पर्याप्त सबूत है. हाई कोर्ट ने इस मामले पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने ये भी कहा कि ममता सरकार को हाई कोर्ट में हलफनामा देना होगा. इसमें सरकार को बताना होगा कि उसने संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं के लिए क्या-क्या किया?
हाई कोर्ट ने फरार शेख शाहजहां को पकड़ने को लेकर ममता सरकार और बंगाल पुलिस से सवाल पूछे. कोर्ट ने पूछा कि आखिर अब तक पुलिस शेख शाहजहां को गिरफ्तार क्यों नहीं कर सकी है. बता दें कि आज भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी संदेशखाली पहुंचकर वहां की महिलाओं से मुलाकात की.
5 जनवरी से फरार है शाहजहां शेख
बता दें कि ‘टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ ईडी अधिकारियों पर हमले के साथ-साथ स्थानीय लोगों की जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप हैं. शाहजहां शेख 5 जनवरी से संदेशखाली में ईडी पर हमले के बाद फरार है.
संदेशखाली हिंसा के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले शाहजहां शेख को ईडी ने तीन बार समन जारी किया था. शेख के फरार होने पर उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी की गई थी. 45 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक शेख को पकड़ नहीं पाई है. ममता सरकार पर शाहजहां शेख को बचाने के आरोप लग रहे हैं.
TMCCM Mamata BanerjeeSandeshkhaliSandeshkhali Violence CaseShahjahan Sheikh