यमुनानगर: भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट के आह्वान पर शुक्रवार को किसानों ने प्रदेशभर में सभी टोल प्लाजा को दोपहर 12 बजे से तीन घंटे के लिए फ्री कर दिया. इसी क्रम में शुक्रवार को यमुनानगर के मिल्क माजरा के टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में किसानों ने एकत्र होकर दोपहर तीन घंटे के लिए टोल फ्री कर दिया. किसानों ने शनिवार को पूरे प्रदेश में ट्रैक्टर मार्च करने का एलान किया है.
इस मौके पर भाकियू जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना ने कहा कि टोल प्लाजा का फ्री करना सिर्फ छोटा सा ट्रेलर है. शनिवार को प्रदेशभर में तहसील स्तर पर ट्रैक्टर मार्च किया जाएगा और 18 फरवरी को कुरुक्षेत्र में सभी संगठनों की एक महापंचायत होगी. जिसमें सरकार के खिलाफ बड़ा निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली आंदोलन के दौरान प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि हम जल्द ही कमेटी के माध्यम से मांगों को लागू करेंगे और एमएसपी गारंटी का कानून लागू करेंगे लेकिन उन्होंने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है और आज तक वह कानून बनाया नहीं बनाया है.
संजू ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर पंजाब के किसान शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हैं और वह दिल्ली को जा रहे थे. उन्हें आतंकवादी, खालिस्तानी बताकर हरियाणा सरकार की पुलिस बर्बरतापूर्वक आंसू गैस छोड़े रही, उन पर गोलियां दागी गईं. यह पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगों को अगर नहीं मानती तो 18 तारीख के बाद हरियाणा के किसान भी इस आंदोलन में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश का किसान एकजुट हो चुका है. आगामी 18 फरवरी को महापंचायत में जो रणनीति बनाई जाएगी, उसमें हरियाणा के सभी मजदूर, किसान, कर्मचारी सारे संगठन शामिल होंगे और आगामी रणनीति बनाई जाएगी.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार