चंडीगढ़: हरियाणा के हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन इंटनेशनल एयरपोर्ट से जल्द ही हवाई सफर शुरू हो सकेगा. हरियाणा सरकार ने मंगलवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ हुए एग्रीमेंट की फाइल को भी मंजूरी दे दी है. बुधवार को एग्रीमेंट फाइल केंद्रीय मंत्रालय को भेज दी गई है.
केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ स्कीम के तहत हिसार से देश के विभिन्न शहरों में हवाई सेवा शुरू होगी. हरियाणा सरकार की प्लानिंग अप्रैल से हवाई सफर शुरू करने की है. पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री व नागरिक उड्डयन मंत्री दुष्यंत चौटाला के हैदराबाद दौरे के दौरान एलाइंस एयरलाइंस कंपनी के साथ एग्रीमेंट हो चुका है. यह कंपनी हिसार से चंडीगढ़, नई दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, जम्मू के अलावा हिमाचल के तीन शहरों- शिमला, धर्मशाला और कुल्लू तक के रूट शुरू करेगी. कंपनी के समझौता होने के बाद केंद्र की उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ भी एग्रीमेंट होना था.
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत हिसार व अलावा अंबाला में एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है. सरकार के साथ एग्रीमेंट होने के बाद एलाइंस एयरलाइंस कंपनी ने हिसार एयरपोर्ट पर अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. हिसार में कारगो इंटनेशनल एयरपोर्ट बनाने का फैसला राज्य की मनोहर सरकार पहले ही ले चुकी है. इसके लिए केंद्र सरकार से भी मंजूरी ली जा चुकी है. हिसार में रनवे तैयार हो चुका है. हिसार के अलावा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, धर्मशाला, शिमला, अहमदाबाद, सूरत और जम्मू के लिए तीन दिन का ट्रिप प्लान किया जा सकेगा. एलाइंस एयरलाइंस कंपनी के साथ किए एग्रीमेंट में यह भी साफ किया गया है कि आने वाले दिनों में रूट बदले भी जा सकेंगे. शुरूआत में यह सर्विस एक तरह से ट्रायल भी होगी. जिन शहरों तक हवाई कनेक्टिविटी की जाएगी, अगर वहां की सवारियां नहीं मिलती हैं तो नया रूट भी बनाया जा सकता है.
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री चौटाला ने बुधवार को बताया कि हिसार एयरपोर्ट को ऑपरेशनल करने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है. एलाइंस एयरलाइंस के साथ एग्रीमेंट हो चुका है. अब सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ भी एग्रीमेंट को मंजूर करके भेज दिया है। हिसार से जम्मू, धर्मशाला, कुल्लू, शिमला, नई दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर आदि शहरों में पहले चरण में सर्विस शुरू की जाएगी.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार