जींद: शुक्रवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा से हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने मुलाकात की. मंडल ने देवीलाल चौक के निकट रेलवे फाटक के पास छोटे अंडरपास का जल्द से जल्द निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महाबीर कंप्यूटर ने कहा कि रलवे फाटक बंद होने से शहर दो भागों में बंट गया है.
रेलवे फाटक के नजदीक शमशान भूमि, प्राचीन मंदिर व कई कालोनियां लगती हैं और उनका इस मार्ग से आना-जाना लगा रहता है. फाटक बंद होने से साइकिल व पैदल रास्ता भी बिल्कुल बंद हो चुका है, जिससे आसपास की मार्केटें प्रभावित हुई हैं. जिससे दुकानदार मंदी की मार झेल रहे हैं और काफी युवाओं के रोजगार भी छीन चुके हैं. उन्होंने कहा कि जब तक छोटे रेलवे अंडरपास का निर्माण नहीं होता तब तक फाटक खोलकर शहरवासियों को समस्या से निजात दिलाई जा सकती है. महाबीर कंप्यूटर ने कहा कि पिछले दिनों एक शवयात्रा यहां से निकली थी और शवयात्रा को फाटक से बड़ी मुश्किल से गुजरना पड़ा. पैदल का रास्ता न मिलने से काफी लोग फाटक के ऊपर से गुजरने के लिए विवश होना पड़ता है और काफी लोग चोटिल भी हो जाते हैं.
उन्होंने उपायुक्त से मांग की कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान होना चाहिए. इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव सुरेश जिंदल, आईडी गोयल, आनंद जैन, बीएस गर्ग, वीपी गर्ग, जयकुमार गोयल, जितेंद्र गोयल, रामफल फौजी, श्यामलाल, विनोद, अनिश, अशोक जैन, नरेश बंसल, अजमेर, नरेश, सपताल सहित अनेक दुकानदार मौजूद रहे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार