Haryana Assembly Election: पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Saba Election 2024) में इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन पहले के मुताबिक ठीक रहा है. खासतौर पर हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस ने 9 सीटों में 5 सीटों पर अपनी जीत का परचम लहराया है. जल्द ही अक्टूबर में हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) आयोजित होने वाले हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी के बीच चल रही खटपट अब सामने आने लगी है. कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा (Kumari Selja) जुलाई महीने के आखिरी में पदयात्रा शुरु करने वाली है. जिसका मकसद शहरी क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करना है.
आपको बता दें, कुमारी शेलजा की पदयात्रा भाजपा सरकार को घेरने के लिए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा चलाए जा रहे हैं हरियामा मांगे हिसाब अभियान के साथ चलेंगी.
भूपेन्द्र हुड्डा की पदयात्रा पर शैलजा ने बोली बड़ी बात
कुमारी शैलजा की पदयात्रा से पहले कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने 15 जुलाई से करनाल से अपनी पदयात्रा की शुरुआत की थी. जब कुमारी शैलजा से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मुझे नहीं पता कि यह प्रदेश कांग्रेस कमेटी क्या कर रही है या कौन क्या कर रहा है. मैं इसमें शामिल नहीं हुई हूं मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता.
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को बताया एकाधिकार गुट
इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में जब कुमारी शैलजा से पूछा गया कि पार्टी में सरंचनात्मक बदलाव जरुरी है, तब शैलजा ने जवाब देते हुए कहा कि अगर चीजें जैसे चल रही हैं, वैेसे ही चलती रहेंगी, तो बदलाव की जरुरत आवश्यक है. यह पार्टी अभी पूरी तह से एकतरफा है, जिसे विधानसभा चुनाव के नतीजों में असर देखने को मिल सकता है.