कुरुक्षेत्र: शनिवार को सुभाष सुधा चंडीगढ़ से महेंद्रगढ़ जा रहे थे. उन्हें वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 16 जुलाई के दौरे को लेकर बैठक लेनी थी. पेहोवा के नजदीक उनके काफिले की पायलट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी बीच सड़क पर पलट गई. इस हादसे में उनका सुरक्षाकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया. उसे पेहेवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षाकर्मी को कुरुक्षेत्र के लोकनारायण जय प्रकाश अस्पताल में रेफर कर दिया गया. राज्यमंत्री सुभाष सुधा इस हादसे के बाद महेंद्रगढ़ जाने की बजाय खुद भी एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सुरक्षाकर्मी का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए.
मंत्री सुभाष सुधा ने अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे महेंद्रगढ़ जा रहे था. इसी बीच पेहेवा से करीब 7 किलोमीटर दूर एनएच 152डी पर पायलट गाड़ी का टायर फट गया. टायर फटने और गाड़ी का एक्सल टूटने से यह हादसा हुआ. सुरक्षाकर्मी का बेहतर उपचार किया जा रहा है. अस्पताल में सुरक्षाकर्मी का उपचार करने वाली डा. नमिता गुप्ता ने जानकारी दी कि सुरक्षाकर्मी का तुरंत प्रभाव से उपचार शुरू कर दिया गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर है.
हिन्दुस्थान समाचार