नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव की स्थिति नजर आ रही है. आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी. खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने मजबूती भी दिखाई. कुछ देर बाद ही मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स कुछ देर के लिए लाल निशान में भी गिर गया. हालांकि इसके बाद एक बार फिर खरीदारी शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स दोबारा हरे निशान में पहुंचने में सफल रहा. पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.09 प्रतिशत और निफ्टी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से विप्रो, श्रीराम फाइनेंस,टीसीएस, एलटी माइंडट्री और इन्फोसिस के शेयर 3.54 प्रतिशत से लेकर2.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर डिवीज लेबोरेट्रीज, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा के शेयर 1.49 प्रतिशत से
लेकर 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे. अभीतक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,220 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,340 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 880 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 14 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों से 32 शेयर हरे निशान में और 18 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.
बीएसई का सेंसेक्स आज 196.28 अंक की तेजी के साथ 80,093.62 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर ये सूचकांक उछल कर 80,294.69 अंक के स्तर तक पहुंच गया. लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसके कारण ये सूचकांक गिर कर लाल निशान में 79,843.39 अंक तक लुढ़क गया. हालांकि कुछ ही देर में खरीदारों ने दोबारा लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण ये सूचकांक वापस हरे निशान में पहुंचने में सफल रहा. बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 73.93 अंक की बढ़त के साथ 79,971.27 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की तरह ही एनएसई केनिफ्टी ने आज 72 अंक की मजबूती के साथ 24,387.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर ये सूचकांक 24,440.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया. लेकिन इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक में 100 अंक से भी ज्यादा की गिरावट आ गई, जिसके कारण ये सूचकांक लुढ़क कर 24,331.15 अंक तक गिर गया.
हालांकि इसके बाद एक बार फिर खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होता नजर आने लगा. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 43.85 अंक की तेजी के साथ 24,359.89 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 27.43 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 79,897.34 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी ने 8.50 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,315.95 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था.
हिन्दुस्थान समाचार