Haryana News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी हरियाणा में सरकार बनाएगी, जनता ने कांग्रेस सरकार बनाने का मन बना लिया है. जनता विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है. पूर्व सीएम ने कहा कि आए दिन कांग्रेस पार्टी में लोग शामिल हो रहे हैं ओर लगातार कांग्रेस पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी से लोग त्रस्त है, इन दस सालों में प्रदेश के हालात खराब हुए हैं.
सोमवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा डी-पार्क स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी दिन में सपने देख रही है, जबकि सपने तो अब भाजपा के नेता सरकार बनने के देख रहे है और समय आने पर पता भी चल जाएगा कि आखिर कौन सपने देख रहा है. पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार से प्रत्येक वर्ग दुखी है. दस साल के शासन काल में भाजपा के पास गिनवाने के लिए एक भी काम नहीं है, बल्कि प्रदेश को कर्ज में डूबो दिया है. एक इंच तक न तो मेट्राे आगे बढ़ी और न ही कोई पॉवर प्लांट लगाया. कांग्रेस शासन काल के दौरान हरियाणा विकास के मामले में नंबर एक पर था, जबकि आज हरियाणा विकास के मामले में पूरी तरह से पिछड़ चुका है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी क्योंकि भाजपा सरकार के 10 साल के शासन से लोग त्रस्त दिखाई दे रहे हैं, आज लोग कांग्रेस पार्टी को अपना विकल्प देख रहे हैं. इसलिए आए दिन कांग्रेस पार्टी में सैकड़ो लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
सोमवार को भी सेंकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. पानीपत से ग्रामीण क्षेत्र के पार्षद विजय जैन ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की. इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है उसे साफ लगता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पार्टी को हरियाणा से उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि साेमवार काे जिन लोगों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. वह उनका तहसील से धन्यवाद करते हैं. क्योंकि मुश्किल की घड़ी में जो लोग पार्टी के साथ खड़े हैं उन लोगों को पार्टी हमेशा सम्मान देती है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार