Wimbledon 2024: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने सोमवार को डेनमार्क के होल्गर रून (Holger Rune) को 6-3, 6-4, 6-2 से हराकर 15वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच ने रून को करारा झटका दिया और लगातार 12 अंक लेकर शुरुआती सेट में 3-0 की बढ़त बना ली.
21 वर्षीय रून सात बार के विंबलडन चैंपियन के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपने खेल को मुश्किल से बढ़ा पाए और पिछले साल की तरह ऑल इंग्लैंड क्लब में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में असफल रहे. जीत के बाद 37 वर्षीय जोकोविच ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि होल्गर ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब भी खेला. उनके लिए यह कठिन शुरुआत थी. इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गए.”
अगले दौर में जोकोविच का सामना एलेक्स डी मिनौर से होगा. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिनौर ने फ्रांस के आर्थर फfल्स को 6-2, 6-4, 4-6, 6-3 से हराया.
एक अन्य मुकाबले में अमेरिकी दिग्गज टेलर फ्रिट्ज ने दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 4-6, 6-7(4), 6-4, 7-6(3), 6-3 से हराया.
महिला एकल में, पिछले साल की सेमीफाइनलिस्ट यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना चीन की वांग जिन्यू को एक घंटे के भीतर 6-2, 6-1 से हराया.
29 वर्षीय स्वितोलिना क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की 2022 विंबलडन चैंपियन एलेना रयबाकिना से भिड़ेंगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार