PM Modi Visit Russia: प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) 8-9 जुलाई रुस (Russia) के दौरे पर हैं. रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने 22वें भारत-रुस वार्षिक सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को आंमत्रित किया है. पीएम मोदी के मास्को की यात्रा पर जाने से पहले भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) ने कहा है कि भारत-रुस के संबधों में काफी बदलवा देखने को मिला हैं. इस बेहतर सुधार से दोनों देशों की आर्थिक सुधार देखने को मिल सकता है.
मीडिया एजेंसी से बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा है कि भारत के पीएम और रुस के राष्ट्रपति पुतिन की एक साथ कई विषयों पर चर्चा करने का एक शानदार मौका है. शिखर सम्मेलन में शामिल होकर आपस में चर्चा करना यह किसी भी देश का बात करने का एक तरीका होता है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन का एक साथ आमने-सामने बैठकर बात करना काफी अच्छा मौका है.
उन्होंने आगे कहा कि बेशक सम्मेलन में थोड़ी देर जरुर हुई हो, लेकिन हम दोनों देश हैं, जिनका एकसाथ मिलकर काम करने का पुराना और मजबूत इतिहास रहा है. हम सभी इस वार्षिक शिखर सम्मेलन को महत्व देते हैं. यह एक तरह की नियमित प्रक्रिया है,जो किसी भी देश का बात करने का अपना एक तरीका होता है. जब मैंने आखिरी बार रुस का दौरा किया था, तो उस दौरान में पीएम मोदी का संदेश लेकर आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि हम वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए इच्छुक हैं.