Paris Olympic 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल (गुरुवार) प्रत्यक्ष और वर्चुअल माध्यम से पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से बातचीत की. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि वह उनके जीतकर आने पर स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि ओलंपिक एक बड़ा मंच है जहां पर हमें जाकर केवल खेलना है और अपना सर्वोत्तम देना है. सीखने वालों के लिए यहां अवसरों की कमी नहीं है और शिकायत करने वालों के लिए अवसरों का हमेशा अभाव रहेगा. सीखने वाला खिलाड़ी अन्य देशों के खिलाड़ियों को खेलते देखकर भी उनसे सीखता है.
उन्होंने एक-एक कर कई खिलाड़ियों से बातचीत की. इस संवाद का वीडियो आज सार्वजनिक किया गया है. उन्होंने वर्चुअल माध्यम से जुड़े ओलंपिक में जैवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और निकहत जरीन से भी से बातचीत की. उन्होंने अपने पिछले संवाद को याद किया.
पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो
https://x.com/narendramodi/status/1808877249124507716
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को पेरिस ओलपिंक के लिए रवाना होने से वाले खिलाड़ियों से मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया. एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए पीएम ने लिखा कि पेरिस ओलंपिक के लिए रवाना हो रहे भारतीय खिलाड़ियो के दल से बातचीत हुई. मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे एथलीट बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और भारत देश को गर्व महसूस कराएंगे. उनकी लाइफ जर्नी और सफलतापूरे 140 करोड़ भारतीयों को उम्मीद देती है.
नीरज चोपड़ा से बातचीत के दौरान पीएम ने की स्पेशल चीज की डिमांड
https://x.com/ANI/status/1809097400491069892
वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए जब पीएम मोदी स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से बात करते एक स्पेशल चीज की मांग की. उन्होंने कहा कि अभी तक तेरा चूरमा नहीं आया. जिस पर नीरज ने कहा कि इस बार का चूरमा देसी घी और गुड़ का होगा. इस पर पीएम बोले मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार