UK General Election 2024 Result: ब्रिटेन में गुरुवार को हुए आम चुनाव (General Elections 2024) के नतीजे शुक्रवार यानि आज घोषित किए जाएंगे. यूनाइटेड किंगडम (UK) में हुए इस बार के आम चुनाव में राजनीतिक सियासत बदलती हुई नजर आ रही है. आम चुनाव के एग्जिट पोल जारी हो चुके हैं, जिसमें कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी ऋषि सुनक को पछाड़ते हुए लीड कर रहे हैं. आम चुनाव में लेबर पार्टी से कीर स्टार्मर (Keir Starmer) और कंजर्वेटिव पार्टी से ऋषि सुनक (Rishi Sunak) प्रधानमंत्री पद ले किए कैंडिडेट्स के रुप में मैदान में उतरे थे. वोटों की गिनती के बीच ऋषि सुनक ने अनी हार स्वीकार कर ली है. पिछले 14 सालों से देश में शासन करती कंजर्वेटिव पार्टी अब वापस जाती हुई नजर आ रही है, वहीं दूसरी और लेबर पार्टी रफ्तार पकड़ते हुए दिखाई दे रही है. वोटों की गिनती के अनुसार लेबर पार्टी 390 सीटों के साथ बहुमत का आंड़ा पार कर चुकी है. वहीं सुनक की पार्टी 99 सीटों के साथ आगे हैं. ऋषि सुनक अपनी सीट से चुनाव जीत चुके हैं. साथ ही ऋषि सुनक ने बताया कि उन्होंने जीत के लिए कीर स्टार्मर को फोन कर बधाई दी है.
कुल 650 सीटों पर हुए थे चुनाव
ब्रिटेन में गुरुवार को हुए चुनाव कुल 650 सीटों पर हुए थे. जिसके चलते सरकार बनाने के लिए 326 सीटों के साथ बहुमत पार करना जरुरी है. कल (4 जुलाई) को सुबह हई वोटिंग रात 10 बजे सपंन्न हुई. आज वोटों की गिनती चल रही है. एग्जिट पोल के अनुसार एक बार फिर 14 सालों बाद ऋषि सुनक को मात दे लेबर पार्टी के उम्मीदवार कीर स्टार्रमर जीतते हुए नजर आ रहे हैं. एग्जिट पोल के अनुसार लेबर पार्टी के खाते में 410 सीटों और कंजर्वेटिव पार्टी के खाते में 131 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.