Parliament Session: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विपक्ष के द्वारा हाथों में सविधान की प्रति लेकर कूदने वालों के लिए कहा कि ‘उन्होंने हमारे देश के सविंधान का अपमान किया है. पीएम मोजी के द्वारा दिए जा रहे भाषण पर विपक्ष ने हंगामा करना शुरु कर दिया. साथ ही भाषण के बीच विपक्ष ने सदन से वॉकआउट भी कर दिया.’
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी की चर्चा करने के बाद राज्यसभा अनिश्चित काल के लिए स्थागित हो गई है.
देश की राजनीति में महिलाओं को पंहुचाई पीड़ा
https://x.com/AHindinews/status/1808407601434316873
राज्यसभा में भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि संवेदनशील मामलों में जब राजनीति होती है, तो महिलाओं को अत्धइक ीड़ा का सामना करना पड़ता है. ये महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों पर विपक्ष का सेल्किटव रवैया बेहद चिंताजनक है.
विपक्षों के दौान राज्यसभा से वॉकआउट पर सभापति ने किया अनुरोध
https://x.com/AHindinews/status/1808404428866965931
राज्यसभा में पीएम मोदी के द्वारा दिए जा रहे भाषण के बीच विपक्ष के नेताओं ने सदन से वॉकाउट कर दिया. जिस पर राज्यसबा के सभापित औ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैंने उनसे अनुरोध किया कि विपक्ष को बालने का समय दिया जाए, आज उन्होंने सदन को नहीं गरिमा को पीछे छोड़ा. उन्होंने न केवल मुझे बल्कि सविंधान को पीठ दिखाई है. विपक्ष ने भारतीय सविंधान की भानवा को अपमानित किया है.