Parliament Session Day 7: लोकसभा सत्र का आज (2 जुलाई) को 7वां दिन है. 18 वीं लोकसभा सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति कके अभिभाषण से शुरु हुई थी. उसके बाद से अब सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. आज पीएम मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर आज शाम 4 बजे चर्चा कर सकते हैं.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने पीएम मोदी से चुनावी बॉन्ड के बारे में किए प्रश्न
https://x.com/AHindinews/status/1808044173087629406
सदन में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर छत गिरने, अयोध्या मंदिर में लीकेज, बिहार में 3 पुल गिरने, मुंबई हार्बर लिंक रोड में दरारें आदि सभी निर्माण एनडीए के कार्यकाल में पतन हो गया है.
राज्यसभा के सभापति ने कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन के बर्ताव पर दी टिप्पणी
https://x.com/AHindinews/status/1808027398858068435
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुर खड़गे के द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप हर बार कुर्सी की अनादर नहीं कर सकते हैं. और मेरी बात सुने बिना कुछ भी बोल देते हैं. इस देश और संसद में कुर्सी के प्रति इतनी अवेहलना कभी नहीं हुई है, जितनी आपने की है.
अखिलेश यादव ने EVM और नीट परीक्षा को लेकर कहीं अपनी बात
https://x.com/AHindinews/status/1808019085990810047
https://x.com/AHindinews/status/1808017689413406845
सदन सत्र में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मुझे ईवीएम पर भरोसा नहीं . ईवीएम का मुद्दा अभी खत्म नहीं हुआ है. अगर कल मैं 80 में से 80 सीटें जीत जाऊंगा, तब भी मुझे यकीन नहीं होगा. पेपर लीक मामले को लेकर यादव ने कहा कि “पेपर इसलिए लीक हो रहे हैं, ताकि सरकार युवाओं को नौकरी न दे पाएं.”
बांसुरी स्वराज ने राहुल गांधी के खिलाफ जारी किया नोटिस
इसे पहले सदन में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने राहुल गांधी के विवादित बयान पर नियम 115 के तहत लोकसभा में नोटिस जारी किया है.