West Bengal: पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से मारपीट की खबर चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में रविवार (30 जून) को टीएमसी के पदाधिकारियों के द्वारा मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद विपक्ष दल बीजेपी और सीपीएम ने टीएमसी को पर निशाना साधना शुरु कर दिया है. दरअसल टीएमसी के पदाधिकारी ने नव विवाहित जोड़े को को पब्लिक रुप से बड़ी बेहरमी से कोड़े मारते और पीटते हुए देखा है. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारुढ़ी सरकार पर तंज कसने शुरु कर दिए हैं.
जानें क्या था पूरा मामला
शु्क्रवार (28 जून) को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनापुर जिले के पास चोपड़ा ब्लॉक के पंचायत में लोगों से घिरे हुए ग्रुप में नव विवहाति जोड़े को बुरी तरह से पीटा जा रहा है. इस खतरनाक मारपीट की वीडियो के वायरल होते हुए ही लोगों के बीच गुस्से का पारा बढ़ने लगा. वायरल वीडियो में जो शख्स दोनों क बुरी तरह से पीट रहा था, उसकी पहचान टीएमसी कार्यकर्ता ताजिमुल इस्लाम के रुप में हुई है. इस्लाम को अपने इलाके में जेसीबी के नाम से भी लोग जानते हैं वायरल हुई इस वीडियो और महिला पर मारपीट पर टीएमसी नेता शांतुन सेन ने कहा कि इस मामले से हमारा कोई लेना देना नहीं हैं. उन्होंने कहा कि चोपड़ा में हुई घटनाओं का टीएमसी सरकार कोई समर्थन नहीं करती. इस तरह की घटना निंदनीय है. पुलिस ने पूरी जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हमारी सरकार इस तरह की गतिविधियों का जीरो टोलरेंस करती हैं.