Rohatak News: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव भारत सरकार और देश के संविधान के बीच था और इसमें संविधान जीत गया, बीजेपी सरकार हार गई. अब हरियाणा में आगामी चुनाव भाजपा सरकार और हरियाणा की जनता के बीच होगा, जिसमें हरियाणा जीतेगा और बीजेपी हारेगी. उन्होंने जीत का श्रेय इलाके की 36 बिरादरी के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को देते हुए उनका आभार जताया और कहा कि ये जीत 36 बिरादरी के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है.
रविवार को सांसद दीपेंद्र हुड्डा नई अनाज मंडी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सांसद ने कहा कि प्रदेश की जनता ने बदलाव की तैयारी कर ली है और लोकसभा चुनाव में इसकी झलक दिखा दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने अभी भी जनादेश से सबक नहीं लिया और अहंकार व तानाशाही पर उतारू हैं. दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा को चेतावनी देकर कहा कि जनता ने लोकसभा में किया हाफ, विधानसभा में करेगी साफ. इंडिया गठबंधन (I.N.D.I Alliance) को देश के सभी 28 प्रदेशों की तुलना में सबसे ज़्यादा मत प्रतिशत 47.6ः हरियाणा मिला. यही नहीं, 2019 के मुकाबले मत प्रतिशत में अन्य सभी राज्यों की तुलना में सर्वाधिक 19.20 बढ़ोतरी भी हरियाणा में हुई. सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के वोट प्रतिशत में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई और भाजपा के वोट प्रतिशत में रिकॉर्ड गिरावट आयी है. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को केवल 10 सीटों पर बढ़त मिली थी, जबकि बीजेपी को 79 पर बढ़त मिली. लेकिन विधान सभा चुनाव में कांग्रेस 10 से बढ़कर 31 पर आ गई और बीजेपी 79 से 40 सीटों पर रह गई.
इससे पहले सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर मदनलाल धींगरा कम्यूनिटी सेंटर में आईएमए रोहतक (IMA Rohtak) द्वारा आयोजित कार्यक्रम समेत रोहतक के करीब आधा दर्जन कार्यक्रमों में शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि 2004 के पहले इस इलाके में कोई बड़ा चिकित्सा केंद्र नहीं था. इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बतरा, विधायक शकुंतला खटक, पूर्व मंत्री आनंद सिंह दाँगी, प्रो. वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक संत कुमार, चक्रवर्ती शर्मा, आईएमए रोहतक के अध्यक्ष डॉ. रविन्दर हुड्डा, डॉ. अनिल बिरला, डॉ. अर्जुन नरूला, डॉ. रवींद्र चौधरी, डॉ. एस.एल. वर्मा, डॉ देवेन्द्र सांगवान आदि मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार