Revised Datesheet: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए नई परीक्षा तिथि का ऐलान कर दिया है. इसके तहत सीएसआईआर-नेट (CSIR-NET), यूजीसी-नेट (UGC NET) और एनसीईटी (NCET) की परीक्षा कराई जाएगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) में इस बार कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. इससे पहले यह परीक्षा पेन और पेपर आधारित होता थी.
एनटीए की ओर से जारी बयान के मुताबिक यूजीसी नेट की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होगी जबकि सीएसआईआर-नेट की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच संपन्न होगी. एनसीईटी की परीक्षा 21 जुलाई को कराई जाएगी.
उल्लेखनीय है कि पेपर लीक होने के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेट की परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद अब परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया गया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार