West Bengal: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में बीजेपी महिला मोर्चा की नेत्री ने ममता सरकार की पार्टी (TMC) में मौजूद कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने आपबीती बताते हुए कहा कि 25 जून को उसे टीएमसी कार्यकर्ताओँ ने नग्न कर बड़ी बेहरमी से उसकी पिटाई की है. पीड़ित महिला ने इस मारपीट मामले की कूचबिहार जिले में स्थित पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी. जिसकै बाद पुलिस ने जांच शुरु की और 4 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार भी कर लिया है.
भाजपा पीड़ित महिला ने अस्पताल में रोते हुए उसके बाद हुई आपबीजी बताते हुए का कहा कि अल्पसंख्यक होने के बावजूद वह बीजेपी में शामिल हो गई थी, जिसकी उसे यह सजा मिली है. टीएमसी पार्टी के गुंडों ने मुझसे खुद बोला कि वह मुझे बीजेपी में शामिल होने की सजा दे रहे हैं. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे प्रदेश और राजनीति में तनाव बढ़ने लगा.
शुभेन्द्रु आधिकारी ने पत्र लिख जांच और न्याय की मांग की
https://x.com/SuvenduWB/status/1806707098266325076
इस डरवाने मामले के सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा के विपक्ष नेता शुभेन्द्रु आधिकारी (Suvendu Adhikari) ने राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय मानवीय आयोग और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को पत्र लिख अनुरोध किया है कि ‘इस मामले की पूरी जांच हो पीड़िता को न्याय और आरोपियों को सजा मिले. यह घटना मानवाधिकारों के उल्लंघन के साथ-साथ लोकतंत्र पर भी गंभीर अघात है.’