Parliament Session Day 5: शुक्रवार (28 जून) को संसद सत्र (Parliament Session Day 5) का पांचवा दिन है. लोकसभा सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा नीट के मुद्दे को उठाने पर सदन में हंगामा हो गया . जिसके चलते सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थागति कर दिया. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद स्पीकर नीट पर चर्चा करना नहीं चाहते थे. इस वजह से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. चर्चा में हुए हंगामा को लेकर दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने चर्चा के लिए 2 मिनट का समय मांगा था और जैसे ही राहुल गांधी बोलने लगे उनका माइक बंद कर दिया गया.
कांग्रेस पार्टी ने लगाया बड़ा आरोप
संसद में राष्ट्रपति अभिभाषण के बाद कार्यवाही शुरु की गई. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जैसे ही स्पीकर ने नीट पेपर लीक मामले में चर्चा करने के लिए 2 मिनट का समय मांगा था. जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने बोला कि आप 2 नहीं बल्कि अपनी पार्टी का पूरा समय ले सकते हैं. आप प्रतिपक्ष पार्टी के नेता है और जैसे ही राहुल गांधी बोलने लगे, तो उनके माइक का स्विच ऑफ कर दिया था. जिस पर ओम बिरला ने बोला कि मेरे पास कोई बटन नही है, तो मैं माइक कैसे बंद करुंगा.
दीपेन्द्र हुड्डा ने शिक्षा मंत्री पर साधा निशाना
https://x.com/DeependerSHooda/status/1806611414515118246
संसद से बाहर आने के बाद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ‘नीट पेपर लीक को लेकर कहा कि देश में लगातार पेपर लीक मामले से युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है. सबसे ज्यादा पेपर लीक मामले हरियाणा में देखने को मिले हैं. नीट पेपर लीक मामले में देश के शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. आज भी जब संसद में विपक्ष के द्वारा नीट मु्द्दे पर चर्चा की गई तो, हमारे नेता का माइक बंद कर दिया गया. ऐसे मे विपक्ष के नेताओं को गुस्सा आया और सदन में हंगामा शुरु हो गया. लेकिन हम अपनी मांग पर अभी भी कायम है.’