Parliament Session Day 2: 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं. एनडीए (NDA) ने बहुमत हासिल कर 9 जून को एक बार फिर से सरकार बनाई. पीएम मोदी समेत 72 नवनिर्वाचित सांसदों ने 9 जून को शपथ ग्रहण की थी. नई सरकार बनने के बाद लोकसभा स्पीकर (अध्यक्ष) को चुना जाता है. आमतौर पर पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेकर सहमित बन जाती है, लेकिन इस बार के संसद सत्र में कुछ अलग देखने को मिला.
24 जून से शुरु हुए 18वीं लोकसभा के संसद सत्र का आज (25 जून ) को दूसरा दिन है. जिसमें लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना था, लेकिन पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच आपसी सहमित नही बनी. कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी ने कहा अगर डिप्टी उपाध्यक्ष के लिए अपना समर्थन देंगे, तभी लोकसभा अध्यक्ष के लिए सहमित बनेंगी. लेकिन एनडीए ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया. जिसके बाद इतिहास में पहली बार लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव आयोजित किए गए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब लोकसभा स्पीकर के लिए पक्ष और विपक्ष पार्टी दोनों ने अपने उम्मीदवार चुने हैं.
बीजेपी की तरफ से लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिरला और कांग्रेस पार्टी की ओर से के. सुरेश को प्रत्याशी चुना गया है. कल यानि 26 जून को लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव आयोजित किए जाएंगे. जिसके बाद लोकसभा को उनका नया स्पीकर के मिल जाएगा. आइए जानें कौन है के. सुरेश । जो ओम बिरला को टक्कर देगा.
8वीं बार जीत कर लोकसभा पहुंचे के. सुरेश
कांग्रेस पार्टी के नेता और 8वीं बार जीत कर लोकसभा पहुंचे के. सुरेश एक दलित चेहरे के रुप में जाने जाते हैं. के. सुरेश का पूरा नाम कोडिकुन्निल सुरेश है. जो केरल के मवेलिकारा लोकसभा सीट से 8वीं बार सांसद चुने गए हैं. साल 1989 से इस सीट पर उनका दबदबा बना हुआ है. साल 2012 से 2014 तक कांग्रेस सरकार में सुरेश राज्य मंत्री के रुप में थे. साल 2018 में उन्हें केरल राज्य का कार्यभरी अध्यक्ष बनाया गया था. के. सुरेश ने भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव का पद भी संभाला है.
हाल ही में हुए चुनाव में कांग्रेस नेका के. सुरेश ने CPI के नेता अरुण कुमार को करीब 10 हजार से अधिक वोटों से मात दी थी.
आपको बता दें, प्रो-टेम स्पीकर के लिए कांग्रेस की तरफ से पहला नाम के. सुरेश का ही थी लेकिन बहुमत एनडीए के पास होने की वजह से भर्तुहरी महताब को प्रो-टेम स्पीकर नियर्त किया था, जिस पर विपक्ष ने दमकर विरोध किया था.