AFG vs BAN: बांग्लादेश (Bangladesh) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर 8 लीग का फाइनल मैच मंगलवार (25 जून) को खेला गया. जिसमें बांग्लादेश टीम को हरा कर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में एंट्री की है. ऐसा करके अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश टीम वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. अफगानिस्तान डकर्थ लुइस नियम के तहत बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई है.
https://x.com/ICC/status/1805479754860315088
आस्ट्रेलिया टीम हुई टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर
बांग्लादेश से जीतने के बाद अफगानिस्तान के सेमीफाइल में एंट्री लेने से आस्ट्रेलिया का सपना टूट गया. बीते रात (24 जून) को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने 24 रनों से जीत अपने नाम की थी. अब 27 जून भारतीय समयनुसार सुबह 6 बजे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का सीधा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा.
अफगानिस्तान की शानदार बल्लेबाजी
अफगानिस्तान से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन का स्कोर बनाया . वहीं बदले में बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रन बनाने का लक्ष्य मिला था. कई बार बारिश आने की वजह से मैच को बीच में रोकना पड़ा. बांग्लादेश ने 17.5 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया टीम को हराकर मैच में कई उलटफेर देखने को मिले.