Maharashtra Politics: महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीति गर्मा गई है. महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए एनसीपी (एसपी) (NCP(SP)) प्रमुख शरद पवार ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी बात कही हैं. शुक्रवार (21 जून) को हुई हो अहम बैठक में शरद पवार ने विधानसभा चुनाव में मिलने वाली सीट को लेकर बड़ी बात बोली है.
दरअसल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दौरान महाराष्ट्र में एनसीपी (NCP) और महा विकास अघाड़ी (MVA) ने मिलकर चुनाव लड़े थे, लेकिन एमवीए को एनसीपी की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिला था और एनएसपी ने इस पर कोई आपत्ति भी नहीं जताई थी, लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए शदर पवार ने समझौता करने से साफ मना कर दिया है.
शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान शरद पवार के बदले हुए तेवर से यह बात साफ हो गई है कि इस बार वह कम सीटों पर समझोता नहीं करेंगे. शुक्रवार को शरद पवार ने दो बैठके आयोजित की थी. जिसमें एक बैठक विधायकों और नव-निर्वाचित सांसद से और दूसरी मीटिंग पुणे जिले के आधिकारियों के साथ हुई थी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शरद पवार की बैठक में शामिल हुए प्रशांत जगताप ने बताया कि शरद पवार ने मीटिंग के दौरान हम लोगों को बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमारी पार्टी कम सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए इसलिए सहमत हुई थी ताकि कांग्रेस और यूबीटी के साथ उनका गंठबधन कायम रहें. लेकिन उन्होंने इस बात की ओर इशारा भी किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां की तस्वीरे अलग हो सकती है.