UGC-NET Paper Leak: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट (UGC-NET) की परीक्षा 18 जून को पूरे देश में आयोजित कराई गई थी. परीक्षा आयोजित होने के बाद नीट-यूजी परीक्षा की तरह ही इस एग्जाम में भी गड़बड़ी का मामले सामने आया. जिसके बाद परीक्षा के अगले दिन ही यानि 19 जून को शिक्षा मंत्रालय के आदेश द्वारा एनटीए ने इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया. साथ ही इस मामले को जांच के लिए सीबीआई (CBI) को सौंप दिया गया है.
यूजीसी-नेट परीक्षा मामले में सीबीआई के द्वारा जांच जारी है, जांच के दौरान सीबीआई के हाथों में एक बहुत बड़ा सबूत लगा है. जिससे यह साफ पता चलता है कि एग्जाम से एक दिन पहले यूजीसी-नेट का पेपर लीक हुआ था.
जांच के बात सीबीआई ने बताया कि परीक्षा के एक दिन पहले 17 जून को प्रश्नपत्र को डार्कनेट सोशल प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया गया था. बाकी की जानकारी को पता लगाने के लिए सीबीआई , एनटीए और अन्य एजेंसियां आपस में मिलकर काम कर रही है.
जल्द नई तारीख पर दोबारा होगा यूजीसी नेट का एग्जाम
20 जून को शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि जल्द ही यूजीसी-नेट की परीक्षा का दोबारा सा आयोजन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि नीट पेपर लीक और यूजीसी नेट एग्जाम में हुए घोटाले में जुड़े एनटीए के आधिकारियों समेत अन्य दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. केंद्र सरकार अब जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया जाएगा.