Haryana Politics: हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupender Singh Hooda) राज्यसभा चुनाव से पहले ऐलान किया है कि कांग्रेस इस चुनाव में अपना कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी, लेकिन अगर कोई उम्मीदवार 15 विधायक अपने साथ लेकर आएगा तो कांग्रेस उसका समर्थन करेगी. हुड्डा के इस ऐलान के बाद राज्यसभा चुनाव से पहले ही प्रदेश की राजनीति गरमा गई है.
हरियाणा में दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है. कांग्रेस के पास विधायकों की संख्या न होने के कारण अब यह सीट भाजपा के खाते में जा सकती है. भाजपा के पास 43 विधायक होने के बावजूद क्रास वोटिंग का डर बना हुआ है. राज्यसभा की एक सीट के लिए भाजपा में जहां लॉबिंग चल रही है, वहीं हुड्डा ने नया बयान देकर हलचल पैदा कर दी है.
हुड्डा ने गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के पास राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए विधायकों का संख्या बल नहीं है. इसके बावजूद अगर कोई उम्मीदवार 15 विधायकों का समर्थन लेकर उनके पास आता है तो कांग्रेस के 28 तथा तीन निर्दलीय विधायक उसका समर्थन करेंगे. किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ने पर हुड्डा ने कोई तलख टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि किरण को भाजपा में अपना भविष्य सुरक्षित नजर आया तो वह वहां चली गईं.
हरियाणा विधानसभा में विधायकों की संख्या को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किरण चौधरी जब तक इस्तीफा नहीं देतीं और स्पीकर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं करते, तब तक वह कांग्रेस की विधायक मानी जाएंगी और सदन में विधायकों की संख्या 87 रहेगी. इस आधार पर भाजपा अपने 44 विधायकों की सूची को सार्वजनिक करके यह साबित करे कि वह इस समय सरकार अल्पमत में नहीं बहुमत में है.
इस अवसर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि पिछले करीब दो वर्ष में 42 पूर्व विधायक तथा पूर्व सांसद भाजपा व जजपा समेत विभिन्न दलों को छोड़कर कांग्रेस में आ चुके हैं. किरण चौधरी के मुद्दे पर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन की हार को लेकर उस समय उठी सभी बातें आज सत्य साबित हो गई हैं. उदयभान ने कहा कि अब किरण चौधरी बताएं कि वह किस डील के तहत भाजपा में गई हैं.
इस अवसर पर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, बीबी बत्तरा, गीता भुक्कल, बी.एल. सैनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मीडिया सलाहकार सुनील परती, कांग्रेस के मीडिया प्रभारी चांदवीर हुड्डा समेत कई नेता मौजूद थे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार