Haryana News: लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को आ चुके हैं, लेकिन परंतु चुनाव से जुड़ी कुछ मामले अभी तक चल रहा हैं. हाल ही में हरियाणा प्रदेश की 2 लोकसभा सीटों करनाल और फरीदाबाद पर EVM की गड़बड़ी का ताजा मामला सामने आया है. जिसके चुनाव आयोग ने इस मामले को गंभीरतो समझते हुए इन दोनों लोकसभा सीटों पर केंद्रित 6 पोलिंग स्टेशन पर मौजूद EVM की जांच करने का फैसला लिया है. न केवल हरियाणा बल्कि अन्य कई और राज्यों में भी EVM की चेकिंग करने का फैसला चुनाव आयोग ने लिया है.
कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जताई EVM में गड़बड़ी होने की आंशका
दरअसल 25 मई को हरियाणा राज्य में हुए आम चुनाव में करनाल और फरीदाबाद लोकसभा सीटों पर हुई गड़बड़ी को लेकर विपक्ष पार्टी कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. करनाला लोकसभा सीट से मनोहरल लाल खट्टर को टक्कर देने के लिए कांग्रेस पार्टी के युवा नेता दिव्यांशु बुद्धिराज को मैदान में उतारा गया था. उन्होंने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख EVM की जांच करने की मांग उठाई थी. चुनाव आयोग ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और 6 पोलिंग स्टेशन पर मौजूद EVM को चेक कराने का फैसला किया.
अन्य राज्यों में होगी EVM की जांच
चुनाव आयोग को मिली शिकायत के आधार पर हरियाणा समेत महाराष्ट्र के 40, तमिलनाडु के 20, आंध्र प्रदेश के 2, छत्तीसगढ़ के 4 पोलिंग स्टेशन की EVM की जांच कराई जाएगी. चुनाव आयोग को यह शिकायत अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशियों के द्वारा मिली है.