NEET Paper Leak: NEET पेपर लीक मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें आरोपी छात्र अनुराग यादव ने इस पेपर लीक की पूरी सच्चाई कबूल की है. आरोपी अनुराग यादव ने पुलि स को बयान देते हुए कहा कि जो पेपर में जो भी प्रश्न पूछे गए हैं वहीं 100 प्रतिशत सारे प्रश्न लीक पेपर में भी थे. यह लीक पेपर मुझे परीक्षा से एक दिन पहले ही मिल गया था.आरोपी अनुराग का कहना है कि यह पेपर लीक के लिए मेरे फूफा ने सेटिंग करवाई थी उके लिए मुझे कोटा से पटना बुलाया गया था और सभी प्रश्न के उत्तर रटवाए गए थे. लेकिन एग्जाम होने के बाद मुझे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में पुलिस ने जांच के लिए पटना के जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु से भी पूछताछ की. जहां कई बड़े खुलासे हुए. जांच में पता चला कि ‘परीक्षा धांधली में वह भी शामिल थे और अपने भतीजे अनुराग यादव को परीक्षा में बढ़िया नंबर से पास कराने के लिए उन्होंने इस घोटाले में अहम भूमिका निभाई है.’ पुलिस ने अनुराग यादव से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज कर लिया है. अनुराग ने बताया कि ‘नीट परीक्षा में 100% वहीं सवाल आए थे, जो उसे एक दिन पहले रटवाये गए थे.’
जानें नीट पेपर लीक का पूरा मामला
5 मई को पूरे देश में नीट- यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसके परिणाम 4 जून को घोषित कर दिए गए थे. इस बार के परिणाम काफी आश्चर्यजनक थे. क्योंकि इस बार की परीक्षा में एक-दो नहीं बल्कि 67 स्टूडेंटस ने 720 अकों के साथ टॉप किया था. जिसके बाद से नीट परीक्षा स्कैम का मुद्दा उठाया गया. जिसमें कई सारे स्टूडेंटस और बडे़-बड़े कोचिंग संस्थान के लोग शामिल थे. नीट परिणाम का मुद्दा अधिक बढ़ते हुए देख एनटीए ने 13 जून को ग्रेस मार्क्स मिलने वाले स्टूडेंट्स की परीक्षै को दोबारा से आयोजित करने का फैसला लिया. उसके बाद नीट परीक्षा को लेकर गुजरात और बिहार में पेपर लीक की खबरें सामने आने लगी. उसके बाद छात्रों ने इस मामले में CBI जांच की मांग की.
नीट पेपर लीक मामले में पुलिस ने बिहार के पटना और पंचमहल से कई सारे आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बिहार की राजधानी पटना से 13 लोगों को पुलिस ने पकड़ा था, जिसमें से 4 अभ्यर्थी भी शामिल थे. लीक पेपर देने के लिए गिरोह ने अभ्यर्थियों से लाखों की मांग की थी.