Haryana News: हरियाणा की कदावर नेता एवं कांग्रेस पार्टी की मजबूत नेता मानी जानी वाली किरण चौधरी व उनकी पुत्री पूर्व लोकसभा सांसद श्रुति चौधरी का भाजपा में शामिल होने पर कृषि मंत्री कंवरपाल ने स्वागत किया और कहा कि भाजपा में शामिल होने पर इन दोनों नेत्रियों को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दूसरे विपक्षी दलों की अपेक्षा भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसमें बूथ स्तर से लेकर बड़े पदाधिकारी तक सबको बराबर मान-सम्मान दिया जाता है. भाजपा एक अनुशासित व मजबूत संगठन की पार्टी है और भाजपा में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं है.
कृषि मंत्री बुधवार को अपने जगाधरी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा में शामिल हुई किरण चौधरी प्रदेश में मंत्री, कई बार विधायक एवं सीएलपी नेता और वहीं उनकी पुत्री श्रुति चौधरी भिवानी से लोकसभा सांसद रही और है उन्हें राजनीति का अच्छा अनुभव हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जिस प्रकार परिवारवाद, आपसी गुटबाजी, सौतेले जैसा व्यवहार एवं कांग्रेस की जिस प्रकार की कार्य पद्वति चल रही है, उससे न केवल किरण चौधरी दुखी थी, बल्कि कांग्रेस के दूसरे नेतागण भी काफी परेशान हो रहे है. भाजपा को अपने आगामी राजनैतिक विकल्प के रूप में देख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी पुरानी सोच से हटकर कार्य कर रही है और यही वजह है कि काफी संख्या में नेतागण व कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी को छोडकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश व प्रदेश में हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है और आज विश्व के विकसित देशों में भारत की गणना होती है. इन्हीं नीतियों की वजह से वें नेता भाजपा में अपना राजनैतिक भविष्य तलाश रहे हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार