अलगाववादी आंतकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) के प्रति कनाडा के लोगों का प्यार खत्म ही नहीं हो रहा है. दरअसल 18 जून को कनाडा के संसद हाउस ऑफ कॉमन्स में निज्जर के लिए पूरे 1 मिनट तक मौन रखा गया. सबसे पहले संसद के स्पीकर ग्रेग फर्गस ने निज्जर के लिए शोक मैसेज पढ़ा. उसके बाद उन्होंने सभी अलगवादी को 1 मिनट के लिए मौन रहन को कहा.
आपको बता दें, पिछले साल 18 जून , 2023 को हरदीप सिंह निज्जर को कनाडा के किसी गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसी के चलते निज्जर की एक वर्ष की सालगिरह पर मौन रहने का फैसला किया था. हांलांकि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की मौत का आरोपी भारत की एजोंसियों को ठहराया था. लेकिन भारत ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को बेबुनियादी बताया था. इसी घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिती पैदा होने लगी.
भारत ने कनाडा को लगाई फटकार
कनाडा के इस हरकत के बाद भारत ने करारा जवाब दिया है. भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने 1985 में एयर इंडिया फ्लाइट कनिष्क-182 विमान पर अलगाववादी बम हमले के 329 पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने मेमोरियल सर्विस की घोषणा की.