Haryana Politics: हरियाणा की राजनीति में हलचल बढ़ने लगी है. बुधवार( 19 जून) को हरियाणा के पूर्व स्वर्गीय सीएम चौधरी बंसीलाल की बहू किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रृति चौधरी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई है. दोनों मे सीएम नायब सैनी और करनाल सीट से सांसद मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. किरण चौधरी भिवानी के तोमाश से विधायक थी और उनकी बेटी श्रृति भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व सांसद रह चुकी हैं. दोनों मां- बेटी ने 18 जून को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था.
https://x.com/ANI/status/1803301017389604975
पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प से हुई प्रभावित
https://x.com/ANI/status/1803310341239304661
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद किरण चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज ये फैसला इसलिए लिया मैंने प्रेरित होकर क्योंकि पीएम ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है. उन्होंने जनकल्याण का काम किया है, मुझे पूरा विश्वास है कि हिंदुस्तान पूरे विश्व में एक बार फिर से उठकर चमकेगा.
https://x.com/ANI/status/1803307620637483140
वहीं श्रृति चौधरी ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि मैं पीएम मोदी से प्रेरित हूं, जिन्होंने देश के कल्याण के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. और पूरी दुनिया में भारत को चमकाया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बंसी लाल और मनोहर लाल खट्टर जी के साथ मिलकर काम किया है. हम उसी मेहनत के साथ भाजपा को ज्वाइन किया है.
जानें क्या थी पार्टी छोड़ने की वजह
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस्तीफा दे किरण और श्रृति ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था. पार्टी छोड़ने का कारण बताते हुए उन्होंने बिना नाम लिया हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर वार किया है. जिसमें किरण ने बताया कि यहां पार्टी को निजी जागीर की तरह चलाया जा रहा है. मैं कांग्रेस पार्टी के साथ पिछले 40 सालों से जुड़ी हुई हूं, लेकिन अब यह पार्टी केवल एक व्यक्ति पर केंद्रित होकर रह गई है. जो अपने निजी फायदे के लिए पार्टी की कुर्बानी दे रहे हैं.
बताया जा रहा है भिवानी-महेन्द्रगढ़ से श्रृति चौधरी को लोकसभा सीट न मिलने पर नाराज थी. दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के रोहतक सीट से सांसद बनने के बाद हरियाणा राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई थी, जो अब बीजेपी के खाते में आ गई है. अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा हरियाणा राज्यसभा सीट से किरण चौधरी को चुना जा सकता है, वहीं श्रति चौधरी को तोमाश इलाके से विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा जा सकता है.