Fitch Ratings: अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर है. रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर (India Economic Grwoth Increased) के अनुमान को बढ़ाकर 7.2 फीसदी कर दिया है. रेटिंग एजेंसी ने मार्च में इसके सात फीसदी रहने का अनुमान जताया था.
फिच रेटिंग्स ने मंगलवार को जारी अपनी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.2 फीसदी की मजबूत वृद्धि होगी. वहीं, एजेंसी ने वित्त वर्ष 2025-26 और 2026-27 के लिए विकास दर क्रमशः 6.5 फीसदी और 6.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है.
रेटिंग एजेंसी ने उपभोक्ता खर्च में सुधार और निवेश में वृद्धि का हवाला देते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था में विकास दर के अपने अनुमान में संशोधन किया है. हालांकि, फिच रेटिंग्स का अनुमान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के अनुमान के अनुरूप ही है. आरबीआई ने इसी महीने ग्रामीण मांग में सुधार और महंगाई दर में नरमी के कारण चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जताया था. गौरतलब है कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 8.2 फीसदी रही थी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार