T20 World Cup 2024 Super 8 Schedule: अमेरिका और वेस्टंइडीज में खेला जा रहा टी-20 वर्ल्डकप (World Cup) अपने लास्ट फेज में एंट्री कर चुका है. टी-20 वर्ल्डकप में सुपर 8 काफी अहम भूमिका निभाता है. इस फेज में पूरी दुनिया की 8 टीमें आपस में लड़ते हुए नजर आएंगी. इस सुपर 8 में यूएसए , भारत , बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका समेत कुल 8 टीमें शामिल हो चुकी है. रविवार ( 16 जून) को बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से हराकर सुपर – 8 में एंट्री ले ली है. बांग्लादेश सुपर 8 में शामिल होने वाली आखिरी टीम बन चुकी हैं. सुपर-8 मैच की शुरुआत बुधवार (19 जून) से की जाएगी . फाइनल का मुकाबला 29 जून को होगा.
जानें किस ग्रुप से कौन-सी टीम हुई शामिल
ग्रुप-ए से इंडिया और यूएस
ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड
ग्रुप- सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज
ग्रुप-डी से बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका
इन सभी टीमों ने सुपर – 8 में अपनी जगह बना ली है.
इन टीम के बीच आपस में होगा मुकाबला
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर – 8 में एंट्री लेने वाली सभी 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया हैं. हर एक ग्रुप में 4-4 टीमें शामिल होगी.
ग्रुप 1 में
इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश टीम को रखा गया है.
ग्रुप 2 में
यूएसए, साउथ – अफ्रीका, वेस्टंइडीज और इंग्लैण्ड टीम को रखा गया है.
आपस में मैच खेलने जाने के बाद दोनों ग्रुप में टॉप 2 टीमों के बीच सेमीफाइनल का मैच खेला जाएगा.
भारत का कब और किस टीम से होगा मुकाबला
भारत का पहला मैच 20 जून को बारबडोस में खेला जाएगा. जिसमें भारत अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नजर आएगी. वहीं, दूसरा मैच 22 जून को एंटीगा में बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा. इंडिया का तीसरा और जबरदस्त टक्कर का मैच 24 जन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लूयिसा में खेला जाएगा. इंडिया के सभी मुकाबले भारतीय समय के अनुसार रात 8 जे ही खले जाएंगे.
यहां देखें सपुर 8 का पूरा शेड्यूल
19 जून: USA vs SA, रात 8 बजे
20 जून: ENG vs West Indies,सुबह 6 बजे
20 जून: AFG vs IND , रात 8 बजे
21 जून: AUS vs BAN, सुबह 6 बजे
21 जून: ENG vs SA, रात 8 बजे
22 जून: USA vs West Indies, सुबह 6 बजे
22 जून: IND vs BAN, रात 8 बजे
23 जून: AFG vs AUS, सुबह 6 बजे
23 जून: USA vs ENG, रात 8 बजे
24 जून: West Indies vs India, सुबह 6 बजे
24 जून: IND vs AUS, रात 8 बजे
25 जून: AFG vs BAN, सुबह 6 बजे
27 जून: सेमीफाइनल 1 सुबह 6 बजे
27 जून: सेमीफाइनल 2 रात 8 बजे
29 जून: फाइनल रात 8 बजे