Haryana News: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा के नेतृत्व में हरियाणा (Haryana) की पहली ‘महिला पंचायत’ का आयोजन नलवा विधानसभा के कैमरी गांव में किया गया. इस पंचायत में गांव में लचर शिक्षा व्यवस्था के चलते अपराध व नशे की तरफ बढ़ रहे युवाओं बारे विस्तृत चर्चा हुई.
कैमरी गांव में शनिवार को आयोजित इस पंचायत में उमेश शर्मा ने कहा कि हरियाणा की माताएं दिन-रात मेहनत करती हैं और एक ही सपना देखती हैं कि उनके बच्चे पढ़ लिख कर बड़े अफसर बन जाएं परंतु प्रदेश की लचर शिक्षा व्यवस्था उन माताओं के सपनों पर पानी फेर रही है. उनके बच्चे अफसर बनने की जगह नशे और अपराध की की तरफ जा रहे हैं.
कैमरी के ग्रामीणों ने ली शपथ, इस बार उनका वोट बच्चों के बेहतर भविष्य, अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए
उन्होंने कहा हरियाणा में नशे के चलते जिन युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है उन्हें बचाने के लिए उनकी माताओं को खड़ा होना पड़ेगा. जो राजनीति हमारे बच्चों का भविष्य लिखती है हमें शिक्षा को बढ़ावा देने वाली ऐसी राजनीति से जुडक़र हमारे बच्चों का बेहतर मुकद्दर लिखना होगा.
उमेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली के लोगों को जब शिक्षा-स्वास्थ्य की राजनीति चुनने का मौका मिला तो उन्होंने केजरीवाल की सरकार चुनकर अपनी शिक्षा व्यवस्था बेहतर कर ली.
इस पंचायत में उपस्थित हर माता पिता ने शपथ ली की 2024 में उसका वोट जात-पात या धर्म पर नहीं और ना ही दारू या पैसे पर होगा बल्कि उनके परिवार का वोट उनके बच्चों की बेहतर शिक्षा व उनके सुनहरे भविष्य पर होगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार