Nepal Parliament: नेपाल की संसद में भारतीय पर्यटकों के साथ सीमा नाका पर हुए दुर्व्यवहार का मामला संसद में हुआ है. सुरक्षाकर्मियों के दुर्व्यवहार पर सरकार से तत्काल जवाब मांगा गया है.
यह मामला प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के धवल शमशेर राणा ने उठाया. उन्होंने कहा कि हवाई मार्ग से आने वाले भारतीय पर्यटकों के मुकाबले सड़क मार्ग से आने वाले पर्यटकों की संख्या कई गुना अधिक होती है. नेपाल की सीमा में प्रवेश करते समय नेपाल के सुरक्षाकर्मी उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. इस कारण पर्यटकों की संख्या में कमी हो रही है. प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और पर्यटन मंत्री को संसद में इस पर जवाब देना चाहिए.
नेपालगंज के पूर्व धवल शमशेर राणा ने कहा कि अगर सुरक्षाकर्मियों की आदत नहीं बदली तो पर्यटकों की संख्या कम हो जाएगी. सुरक्षाकर्मी पर्यटकों से अवैध वसूली भी करते हैं. राणा ने सरकार से मांग की है कि भारत के लोगों को अधिक से अधिक भारतीय मुद्रा साथ लाने की इजाजत दी जाए, जिससे वो नेपाल आकर दिल खोल कर खर्च करें.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार