Haryana Assembly Elections 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आए हुए कुछ दिन हो चुके हैं. हरियाणा में इस बार भाजपा ने 5 लोकसभा सीटों पर अपनी जीत बनाए रखी हैं. जल्द ही अक्तूबर में हरियाणा राज्य में विधानसभा के चुनाव आयोजित होने वाले हैं. ऐसे में प्रदेश के सीएम नायब सैनी ने कहा कि इस बार होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार अपनी रणनीतियों में बदलाव करेगी. विपक्ष सरकारों ने जनता के बीच भ्रामक बातें फैला दी हैं. जिसके कारण मोदी सरकार को इस तरह का फैसला उठाना पड़े रहा है.
दरअसल चंडीगढ़ भाजपा कार्यकाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सैनी सम्मिलित हुए. जहां पर बंतो कटारिया और हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा भी मौजूद थे. सभी ने सैनी का जोदरदार स्वागत किया. वहां पर मौजूद जनता को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा, मोदी सरकार की सभी नीतियां जनता को लाभ पहुंचा रही है. उन्होंने आगे कहा कि सभी कार्यकर्ता ऐसी मेहनत और लगन के साथ काम करते रहें. हम जल्द ही तीसरी बार फिर से हरियाणा में सरकार बनाएंगे.
इसके अलावा आम जनता को आने वाली सभी परेशानियों का समाधान किया जाएगा. जिसके लिए जिला स्तर पर आधाकारियों के द्वारा कैम्प का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सुबह 9 से 11 बजे तक समस्याओं का निपटारा किया जाएगा.