PM 3.0: मोदी कैबिनेट मंत्री में हरियाणा राज्य के तीन मंत्रियों को जगह मिल चुकी है. 9 जून को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के दौरान अन्य 71 मंत्रियों को भी शपथ ली थी, जिसमें हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत अन्य 2 नेता राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुजर्र भी शामिल हैं. तीनों ने ही नेताओं ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर प्रदेश में बीजेपी सरकार को काम रखा है. जहां मनोहर लाल खट्टर को कैबिनेट मंत्री , तो राव इंद्रजीत सिंह को राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) को कृष्णपाल गुजर्र को राज्यमंत्री के लिए चुना गया है.
10 जून को मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली अहम बैठक हुई थी, जिसमें मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्री समेत 2 मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. वहीं राव इंद्रजीत सिंह को 2 मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार और एक मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.
इन मंत्रियों को मिले ये मंत्रालय:
मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी के नेता) को ऊर्जा मंत्री और शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Tags: Cabinet MeetingHaryana PoliticsKrishan Pal GujjarManohar Lal KhattarPM 3.0PM ModiRao Inderjit Singh