Modi 3.0 Cabinet Meeting: भारत देश में एक बार फिर नई सरकार का गठन हो चुका है. 4 जून को आए लोकसभा चुनाव के परिणाम में एनडीए (NDA) सरकार ने 293 सीटों के साथ बहुमत हासिल कर अपनी सरकार बना ली है. 9 जून को नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण की है. एनडीए की सरकार बनने के बाद सोमवार (10 जून) को अहम बैठक हुई. इस अहम बैठक में पीएम मोदी द्वारा चुने गए कैबिनेट मंत्रियों को अलग-अलग मंत्रालय सौंपे गए. 9 जून को पीएम समेत अन्य 71 मंत्रियों ने शपथ ली थी, जिसमें 30 कैबिनेट मंत्री, 36 राज्यमंत्री और 5 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रुप में चुने गए हैं.
सीसीएस में कोई बदलाव नहीं
कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी यानि सीसीएस (CCS) टीम में पीएम मोदी ने कोई बदलाव नहीं किया है. आपको बता दें, सीसीएस में वित्त, गृह, रक्षा और विदेश मंत्रालय शामिल होते हैं. यह चारों मंत्रालय पहले भी बीजेपी के पास थे और इस नए कार्यकाल में भी इन विभागों को इन्हीं मंत्रियों को सौंपा गया है.
वित्त मंत्री – निर्मला सीतारमण
गृह मंत्री – अमित शाह
रक्षा मंत्री- राजनाथ सिंह
विदेशी मंत्री- एस. जयशंकर
पीएम 3.0 कैबिनेट में नए 33 मंत्रियों को मिली जगह
पीएम नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में 33 नए मंत्रियों को अलग-अलग विभाग सौंपे गए हैं. जिसमें 25 मंत्री बीजेपी पार्टी और अन्य 8 मंत्री सहयोगी दलों में से चुने गए हैं. आइए यहां देखें किस मंत्री को मिला कौन-सा विभाग.