PM Modi Cabinet 3.0: भारतीय नेता नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रुप में 9 जून को शपथ ग्रहण की. पीएम मोदी समेत अन्य 71 मंत्रियों ने भी कैबिनेट मंत्री , राज्य मंत्री और राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) के रुप में शपथ ली. इसमें हरियाणा राज्य के पूर्व सीएम मोहल लाल खट्टर , कृष्णपाल गुजर्र और राव इंद्रजीत शामिल हैं. मनोहर लाल खट्टर को कैबिनेट मंत्री और अन्य दो मंत्रियों को राज्यमंत्री में शामिल किया गया है.
4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी ने 10 लोकसभा सीटों में से 5 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है. मनोहर लाल खट्टर करनाल, राव इंदत सिंह ने गुरुग्राम लोकसभा सीट और कृष्णपाल गुजर्र फरीदाबाद लोकसभा सीट से चुनाव के लिए उतारे गए थे.
मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को चुनाव के लिए करनाल लोकसभा सीट से सांसद चुना था. काग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा को लगभग 232577 वोटों से मात दे चुनाव जीता था.
कृष्णपाल गुजर्र
कृष्णपाल गुजर्र (KrishanPal Gujjar) ने फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप सिंह को करीब 172914 वोटों के अंतर से हराया है. कृष्णपाल गुजर्र तीसरी बार चुनाव जीत इस लोकसभा सीट के सांसद बने हैं. गुजर्र बीजेपी के काफी जाने-माने चेहरों में से एक हैं.फरीदाबाद को कृष्णपाल गुजर्र का गढ़ माना जाता है. कृष्णपाल गुजर्र को मोदी के तीनों कार्यकाल में जगह मिली है पहले कार्यकाल में गुजर्र ने केंद्र में सड़क और परिवहन मंत्री के रुप में सेवाएं दी थी. साल 2021 में कृष्णपाल को विद्युत एवं भारी उद्योग मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाए गए थे.
राव इंद्रजीत सिंह
लोकसभा चुनाव 2024 में हुए परिणाम में राव इंद्रजीत (Rao Inderjit Singh) ने गुडगांव लोकसभा सीट से बतौर बीजेपी सांसद तीसरी बार जीत हासिल की है.राव ने कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर को चुनाव में 75709 वोटों से हराया था. राव इसे पहले भी मोदी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रुप में चुने जा चुके हैं.