Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव के नतीजे आते ही इंडी गठबंधन (I.N.D.I. Alliance) के प्रमुख दल कांग्रेस और आप पार्टी के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग शुरु हो चुकी है. इस बार हरियाणा में हुए आम चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन देखने को मिला था. जिसके चलते 9 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार और 1 सीट पर आप उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया था. कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से आप नेता डॉ. सुशील गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कांग्रेस के खाते में इस बार पांच सीटें आई है. आप को मिली हार का सारा जिम्मेदार कांग्रेसी नेताओं का ठहराया गया है.
हरियाणा में आप की भ्रूण हत्या का आरोप लगा कांग्रेस पर साधा निशाना
हरियाणा राज्य में आम आदमी पार्टी के प्रमुख उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और अशोक अरोड़ा पर निशाना साधा है, ढांडा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘कुछ नेताओं ने अपनी ताकत के बल में हरियाणा राज्य में आम आदमी पार्टी की भ्रूण हत्या कर दी. उन्हें डर था कि यदि आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से जीत जाती है, तो हरियाणा की राजनीति में काफी फेर बदल देखने को मिल सकता है.’
आगे ढांडा ने बताया, ‘सुरजेवाला और अशोक विधानसभा चुनाव में मात्रा 700 और 100 वोट से हारे थे, लेकिन अभी ऐसा क्या हुआ कि उनके क्षेत्र से सांसद 18000 वोटों से हार गए . इस सब स्थिति को देखकर मन को कई तरह के प्रश्न उठ सकते हैं. आने वाले दिनों में सारी सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी.’
देशभर में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कोई गठबंधन नहीं: गोपाल राय
6 जून को आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपास राय में इंडी गठबंधन को लेकर एक बात मीडिया के सामने कही थी, उन्होंने कहा था कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के पार्टी पूरे देशभर में खुद लड़ेगी. इसके लिए गठबंधन नहीं बनाया गया है. आने वाले दिनों में दिल्ली और हरियाणा की राजनीति में होने वाले बदलावों को देखना काफी दिलचस्प होगा.