भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन संसदीय दल की बैठक आज ( 7 जून) को सुबह 11 जबे से शुरु हो गई थी. शुक्रवार को पुराने संसद भवन में हुई संसदीय मीटिंग में नरेंन्द्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया. इसका प्रस्ताव राजनाथ सिंह द्वारा रखा गया था.
प्रस्ताव को सभी संसदीय दलों के द्वारा सर्ससम्मानित द्वारा पास किया गया था. प्रस्ताव के दौरान नरेन्द्र मोदी के संग TDP चीफ नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार भी मंच पर मौजूद थे.
चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार ने दिया पूरा समर्थन
एनडीए की मीटिंग में टीडीपी के चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नरेन्द्र मोदी का अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा की.
अमित शाह ने नरेन्द्र मोदी का समर्थन करते कहा कि ‘यह प्रस्ताव केवल हमारा नहीं बल्कि पूरे 140 करोड़ लोगों का है. यह पूरे 140 करोड़ जनता की आवाज है, कि अगले 5 साल फिर ेपीएम मोदी देश का नेतृत्व करेंगे.’