Haryana Politics: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को आ चुके हैं. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा के बेटे दीपेन्द्र सिंह हुड्डा रोहतक लोकसभा सीट से जीत चुके हैं. लोकसभा का सदस्य बनते ही दीपेन्द्र सिंह हुड्डा का राज्यसभा सदस्यता खत्म हो चुकी है. जिसके चलते हरियाणा राज्यसभा की एक सीट अब खाली हो गई है.
हरियाणा राज्यसभा की एक सीट हुई खाली
कांग्रेस पार्टी के नेता दीपेन्द्र सिंह हुड्डा रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी नेता अरविंद सिंह को मात देकर सासंद बन चुके हैं. जिसके चलते दीपेन्द्र हुड्डा की हरियाणा राज्यसभा की सदस्यता खत्म हो चुकी है. साल 2020 , मार्च महीने में दीपेन्द्र सिंह हरियाणा राज्य सभा के सदस्य चुने गए थे. दीपेन्द्र सिंह की राज्यसभा सदस्यता का कार्यकाल अप्रैल, साल 2026 यानि 2 साल बाद खत्म होना था, लेकिन नियम के अनुसार उनकी सदस्यता तत्काल खत्म हो गई है. पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के वकील हेमंत कुमार ने बताया कि लोकसभा का सदस्य बनते ही दीपेन्द्र सिंह हुड्डा की सदस्यता खत्म हो गई है ऐसे में दीपेन्द्र हुड्डा को अलग से ऑफिशियल तौर पर राज्यसभा से इस्तीफा देने की जरुरत नहीं है. दीपेन्द्र हुड्डा की सदस्यता खत्म होते ही राज्यसभा की एक सीट खाली हो हुई है.
जानें क्या कहता है नियम
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1952 की धारा 69(2) में यह साफ बताया गया है कि यदि राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण करने वाला सदस्य लोकसभा का सदस्य बनता है, तो तभी से उसकी राज्यसभा की सदस्यता खत्म हो जाती है.