Haryana Politics: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा विधानसभा के विधिवत सदस्य बन गए. विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने गुरुवार को विधानसभा सचिवालय में नायब सैनी को बतौर विधायक पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इसी के साथ हरियाणा विधानसभा में सदस्यों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. नायब सैनी ने करनाल विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को नायब सैनी की जीत का पत्र विधानसभा स्पीकर को भेजा था.
इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक लीला राम गुर्जर, सत्यप्रकाश जरावता, दूड़ाराम, जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक रामकुमार कश्यप भी मौजूद रहे.
आपको बता दें, 4 जून को लोकसभा चनाव के परिणाम के साथ विधानसभा उप-चुनाव के नतीजे भी आए थे. जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी ने करनाल विधानसबा से उप-चुनाव जीता था.
साभार – हिंदुस्थान समाचार