Water Crisis In Delhi: सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में पेयजल संकट की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार की याचिका पर 3 जून को सुनवाई करेगा। जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच सुनवाई करेगी.
याचिका में दिल्ली में पानी की किल्लत को देखते हुए हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से एक महीने के लिए अतिरिक्त पानी दिए जाने का निर्देश देने की मांग की गई है. दिल्ली सरकार ने भीषण गर्मी का हवाला देते हुए कहा है कि दिल्ली की पानी की जरूरत बढ़ गई है. ऐसे में देश की राजधानी में पानी की जरूरत पूरा करना सबकी जिम्मेदारी है. इसलिए सीमावर्ती राज्य अतिरिक्त पानी दिल्ली को दें.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार