Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार के आखिरी चरण से पहले बुधवार को भाजपा के शीर्ष नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार और कांग्रेस पर एक साथ निशाना साधा. मोदी ने दावा किया कि भाजपा को इस लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत पश्चिम बंगाल में मिलेगी. मोदी ने इस रैली के मंच से तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय मां दुर्गा और जय मां काली के उद्घोष के साथ की. उन्होंने कहा कि मैं पवित्र गंगा सागर को प्रणाम करता हूं. उन्होंने कहा कि रैली में आई लोगों की भीड़ बता रही है कि भाजपा की कितनी प्रचंड जीत होने जा रही है. लोगों ने भारी बारिश के बाद भी खुले में रैली आयोजन करने की हिम्मत दिखाई. सूर्य भगवान ने कृपा दिखा दी. ऐसा तभी होता है जब जब जनता जनार्दन खुद चुनाव का नेतृत्व संभालती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कोलकाता के लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने कल शाम रोड शो में प्रेम और आशीर्वाद दिया.
मोदी ने कहा कि लोगों का ये स्नेह साफ-साफ संदेश दे रहा है कि देश में फिर एक बार मोदी सरकार. इस लोकसभा चुनाव के लिए आज बंगाल में मेरी आखिरी सभा है. इसके बाद मैं ओडिशा चला जाऊंगा. कल चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. 2024 का ये लोकसभा चुनाव कई मायनों में अद्भुत है. इस चुनाव में आगे बढ़कर नेतृत्व देश के राजनीतिक दल या राजनीति नहीं बल्कि कन्याकुमारी से कश्मीर और अटक से कटक तक देश की जनता कर रही है.
कांग्रेस की पहले की सरकारों पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि देश की जनता ने 10 साल की विकास यात्रा भी देखी है और 60 साल की दुर्गति भी देखी है. देश के करोड़ों गरीब मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे. भारत में भुखमरी की समस्या थी. लोगों के सिर पर छत नहीं थी. महिलाओं को खुले में शौच जाना पड़ता था. गांवों में बिजली नहीं थी. सबसे बड़ा दुर्भाग्य था कि सुधार के लिए चर्चा तक नहीं होती थी. परिवारवाद वालों ने लोगों के सपनों को मार डाला था. देश की पांच पीढ़ियों को तबाह कर दिया गया. जो देश हमारे साथ आजाद हुए, हमसे छोटे थे, वो आज कहां से कहां पहुंच गए. हमारे पास युवा आबादी थी, स्किल था लेकिन हम पीछे छूट गए. भारत आज आगे बढ़ रहा है तो दुनिया देख रही है. आज अमेरिका से लेकर यूरोप तक भारत का डंका बज रहा है. ये सब लोगों के एक वोट की ताकत से हुआ है.
मोदी ने कहा कि हमने चार करोड़ गरीबों को घर दिया, 12 करोड़ से ज्यादा घरों तक पानी पहुंचाया, सभी को बिजली दी. आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और जल्द ही तीसरी बन जाएंगे. मोदी ने कहा अब भारत विकसित देश बनने की ओर बढ़ चला है. आने वाले पांच साल स्वर्णिम भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे. ये एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट है, जिसकी शुरुआत चार जून को होने जा रही है. विकसित भारत के लिए विकसित बंगाल जरूरी है. इसके लिए बंगाल में हमें ज्यादा से ज्यादा भाजपा के सांसद चाहिए. इसके लिए जनता का आशीर्वाद चाहिए. मैं आपको गारंटी देता हूं कि मैं विकसित बंगाल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा.
उन्होंने कहा कि टीएमसी और इंडी अलायंस के लोग बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहे हैं. भाजपा पर बंगाल के लोगों का प्यार टीएमसी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इसलिए वह पूरी तरह से बौखलाई हुई है. बंगाल के प्रति नफरत से भरी हुई टीएमसी के पास एक ही हथियार बचा है. विकास के जो काम मोदी करता है उस पर टीएमसी कहती है एटा होते देबो ना. उन्होंने कहा कि बंगाल के विकास को रोकने वालों को सबक सिखाना होगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार