Cyclone ‘Remal’: रेमल चक्रवात का असर नेपाल के पूर्वी हिस्से में भी दिखा है. नेपाल के कोशी प्रदेश में मोरंग, सुनसरी और झापा में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक रेमल चक्रवात का असर सोमवार सुबह तक पश्चिम बंगाल से जुड़े जिलों में तेज आंधी के साथ लगातार बारिश हो रही है.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD)के प्रमुख गोविन्द झा ने कहा है कि धीरे-धीरे रेमल चक्रवात का असर देश के बाकी हिस्सों में भी दिखेगा. कोशी प्रदेश के साथ ही बागमती और मधेश प्रदेश में भी दोपहर बाद भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा है कि मंगलवार तक रेमल चक्रवात का प्रभाव रहेगा. विभाग ने विशेष बुलेटिन में बागमती और कोशी सहित अन्य नदियों के तट पर रहने वालों को सतर्क रहने को कहा गया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार